Today Breaking News

गाजीपुर में महिला के अंतिम संस्कार के दौरान लाठी-डंडों से हमला; 5 लोग घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मेदनीपुर स्थित शमशान घाट पर एक दलित महिला का अंतिम संस्कार चल रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में रेवतीपुर के पांच लोग घायल हो गए। घायलों में रोहित (25), रोहन (23), आकाश प्रथम (18), आकाश द्वितीय (20) और ऋतिक कुमार (21) शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि, लोगों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोलानाथ राम ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े भाई की बहू का अंतिम संस्कार कर रहे थे। उनका हमलावरों से कोई पुराना विवाद नहीं था।यह हमला किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,इसकी गहराई से छानबीन कर दोषियों के एक सख्त कार्यवाई की जाए, इस घटना से दलित समुदाय में आक्रोश है।

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर के अनुसार, पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
 
 '