Today Breaking News

गाजीपुर के महाहर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सावन के दूसरे सोमवार को गाजीपुर के प्रसिद्ध महाहर धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार शाम से ही जिले के ददरीघाट सहित अन्य गंगा तटों से कांवरिए गंगाजल लेकर पदयात्रा पर निकल पड़े थे। रातभर पैदल चलकर, कुछ साइकिल तो कुछ ई-रिक्शा और बाइक से पहुंचे।
आधी रात के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक के लिए लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु "बोल बम" के जयकारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ दर्शन के लिए जुटे।

महाहर धाम की पौराणिक मान्यता बेहद खास है। मान्यता है कि यही वह स्थल है जहां राजा दशरथ के बाण से श्रवण कुमार घायल हुए थे। श्राप से मुक्ति के लिए दशरथ ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी। इसी पूजा के फलस्वरूप उन्हें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न जैसे चार पुत्रों की प्राप्ति हुई। 
महाहर धाम पूर्वांचल ही नहीं, देशभर के शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। सावन के पावन महीने में यहां बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार भी हजारों लोगों ने करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जलाभिषेक किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और रास्तों में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर चर्चा में रही, जो गोद में छोटे बच्चे को लेकर ड्यूटी करती नजर आई। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आस्था और कर्तव्य की मिसाल बन गई।
 
 '