Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में गुरुवार की देर शाम को रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान रस्तीपुर गांव की रहने वाली 32 वर्षीय रानी के रूप में हुई। वह नंदलाल की पत्नी थी। शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतका के पति नंदलाल ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। वह सुबह से काम पर गए थे। शाम को उन्हें पता चला कि रानी बेटियों से बात करने के बाद सैदपुर बाजार में जरूरी सामान लेने गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों को नहीं पता कि रानी की मौत किन परिस्थितियों में हुई। मृतका के पीछे चार बेटियां और एक बेटा हैं। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। घटना के बाद से उनकी सास स्मृति देवी, ससुर राजनाथ और मायके पक्ष के लोग शोक में हैं।
 
 '