Today Breaking News

आजमगढ़ में दिन दहाड़े युवती के साथ छेड़खानी, बड़ी संख्या में लोग तमाशा देखते रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा बाजार में बीच बाजार एक युवती के साथ छेड़खानी का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी बीच बाजार में यूपी के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा है। और बड़ी संख्या में खड़े लोग तमाशा देखते नजर आ रहे हैं।
छेड़खानी के साथ ही आरोपी युवती को जमीन पर गिरा देता है। और युवती के ऊपर हावी होने का प्रयास करने लगता है। इस दौरान युवती अपना बचाव करने की भरपूर कोशिश करती है। और आरोपी लगातार बैड टच करता रहा। वहीं आसपास खड़े लोग बड़ी देर तक तमाशा देखते हैं। कुछ देर बाद लोग आरोपी और युवती को डंडे से मारते हैं।

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा मैं मंगलवार को युवती जिसका कोरोना संक्रमण काल के बाद से मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया। जिस तरह से दिन दहाड़े आरोपी रामचंद्र राजभर जो की देवकलापुर जौनपुर जिले का रहने वाला है ने घटना को अंजाम दिया उसे समझा जा सकता है कि आरोपी के हौसले कितने बुलंद हैं।

घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी ना तो इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा हुआ और ना ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। हालांकि मामले का वीडियो अब जबकि वायरल हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है और आरोपी को कब गिरफ्तार किया जाता है।
 
 '