गाजीपुर में पत्नी का हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शराब के लिए मार डाला था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार की रात शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को खानपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जलालुद्दीन उर्फ जालिम को जियापुर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।
घटना गुरुवार शाम की है जब सौना गांव निवासी जालिम अपनी पत्नी के श्रृंगार की दुकान पर पहुंचा। वहां उसने शराब के लिए पैसे मांगे। पत्नी के इनकार पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। आसपास के दुकानदारों ने जालिम को डांटकर वहां से भगा दिया।
जब पत्नी घर लौटने लगी तो जालिम चाकू लेकर रास्ते में उसका इंतजार करने लगा। उसने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी जब घर की तरफ भागी तो जालिम ने पीछा करके उसे घर के बाहर पकड़ लिया। उसने पत्नी के बाएं तरफ सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।