Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कॉलेज में कृषि वर्ग की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू,1 से 26 अगस्त तक चलेंगी परीक्षाएं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कृषि वर्ग की सेमेस्टर परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 26 अगस्त तक चलेंगी।
परीक्षा के पहले दिन प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों को नकल-मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। सुबह की पाली में यूजी द्वितीय सेमेस्टर के 156 पंजीकृत छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शाम की पाली में छठवें सेमेस्टर की परीक्षा में 116 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दोनों पालियों में सभी छात्र उपस्थित रहे।

महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। विद्यार्थियों ने भी व्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने की सराहना की।
 
 '