Today Breaking News

गाजीपुर में साढ से टकराई बाइक, युवक गंभीर रूप से घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरदह ओवरब्रिज पर एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अनिल कुमार, जो अमरेश कुमार के पुत्र हैं, अपनी दोपहिया वाहन से पहसा (जिला मऊ) से गाजीपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मरदह ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे साढ़ से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

इस टक्कर में अनिल बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है। मरदह थानाध्यक्ष ने इस संबंध में बताया कि घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '