गाजीपुर में पति फंदे पर लटका, पत्नी कुछ दिन पहले झगड़कर गई थी मायके
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर थानाक्षेत्र के नईकोट गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के निवासी हरेंद्र यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरेंद्र यादव ने घर में लगे पंखे के हुक से साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
घटना का पता तब चला जब दोपहर में हरेंद्र की बेटी हिमांशी खाना लेकर उनके कमरे पहुंची। उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज दी। जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से अंदर झांका। अंदर उसने अपने पिता को फंदे से लटका देखा और रोने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर आए और हरेंद्र को फंदे से लटका पाया।
परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खानपुर शैलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले से फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक हरेंद्र अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। मृतक के पिता मुंशी यादव ने बताया कि हरेंद्र और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि हरेंद्र की पत्नी उससे रोज झगड़ती थी। कुछ दिन पहले ही वह झगड़कर अपने मायके चली गई थी, जिससे हरेंद्र परेशान रहते थे।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।