Today Breaking News

सुहागरात पर दुल्हन का खुल गया राज, दूल्हा बोला- तुम ये करती हो? फिर साड़ी...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कौशांबी. हर लड़के-लड़की के शादी को लेकर कई सपने होते हैं. लाइफ पार्टनर कैसा होगा, शादी कैसे करेंगे, हनीमून पर कैसे जाएंगे. ऐसे में लोग अपने मनचाह लाइफ पार्टनर को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया मंच से लेकर बिचौलिए तक का इस्तेमाल करते हैं. कभी-कभी तो अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है, लेकिन कभी-कभी यही अपराध का जरिया भी बन जाता है. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के कौशांबी से मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले शख्स ने राजस्थान के एक शख्स की शादी कराई. हंसी-खुशी शादी हुई और दुल्हन सात फेरे लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई. सुहागरात वाले दिन दूल्हे को दुल्हन का एक गहरा राज पता चल गया. दोनों में बहस हुई तो दुल्हन बालकनी की ओर भागी. फिर क्या था साड़ी खोलकर बालकनी से कूदने लगी. इसके बाद जो हुआ उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
राजस्थान के जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बिहार की रहने वाली एक युवती ने पहले पैसे लेकर युवक से शादी की और फिर भागने की कोशिश में घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पीड़ित युवक भरत ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी, ऐसे में पिता के परिचित नंदकिशोर सोनी ने भरोसा दिलाया कि अच्छी लड़की से विवाह करवा देंगे. इसके बाद बिहार की 23 वर्षीय सुमन पांडेय से रिश्ता तय किया गया. शादी तय करने के लिए भरत से 1.70 लाख कैश और 1.30 लाख ऑनलाइन यानी कुल 3 लाख रुपये लिए गए. आर्य समाज मंदिर में शादी संपन्न कराई गई.

शादी के दो दिन बाद जब सुहागरात मनाने दूल्हा भरत कमरे में गया तो उसे दुल्हन सुमन की असलियत पता चली. दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसी बीच सुमन ने भरत को कमरे में बंद कर दिया और साड़ी की रस्सी बनाकर बालकनी से नीचे कूद गई. नीचे उसके साथी संदीप और रवि उसे लेने के लिए खड़े थे. लेकिन जैसे ही वह कूदी दोनों पैर टूट गए और वह भाग नहीं पाई. शोर मचाने पर भरत के परिजन जाग गए और सुमन को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में भी चालाकी
सुमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भी वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही. जांच में सामने आया कि सुमन पहले से शादीशुदा है, लेकिन कोर्ट और आर्य समाज में उसने खुद को अविवाहित बताकर फर्जी दस्तावेज जमा किए थे. पुलिस पूछताछ में सुमन ने पूरे गैंग के बारे में खुलासा किया. इस गिरोह में यूपी के कौशांबी का रहने वाला संदीप शर्मा, बिहार के रवि और रूबी देवी और जोधपुर के नंदकिशोर सोनी और जितेंद्र सोनी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाकी फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह गिरोह भोलेभाले युवकों को शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करता है.
 
 '