Today Breaking News

गाजीपुर गंगा नदी में डूबे किशोर का 4 दिन बाद मिला शव, ग्रामीणों ने नाव से की खोजबीन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुवापुर निवासी गोपी कुमार की मृत्यु बीते गुरुवार को गंगा नदी में डूबने से हो गई थी। वह गुरुवार को चौचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर स्नान कर रहा था। 
जिसके बाद वहां से वह अचानक गायब हो गया। जब घटना की सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत करवाया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने चार दिन तक गंगा नदी में खोजबीन की।

लेकिन, सफलता नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने एक नाव लेकर दिन-रात खोजबीन जारी रखी। वहीं, आज जमानिया गांव के पास गंगा नदी में शव मिला है। जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में मामले की जानकारी देते हुए सुवापुर के पूर्व प्रधान मुन्ना कुमार ने बताया कि गोपी की जाने के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
 
 '