Today Breaking News

गाजीपुर में चलती ट्रेन में महिला के पर्स से मोबाइल चोरी, औड़िहार स्टेशन से चोर गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धीरज चौहान के रूप में हुई है। वह मऊ जनपद के ख्वाजाजहापुर का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी को प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पूर्वी छोर से पकड़ा। उसके पास से चोरी किए गए मोबाइल में से एक रियलमी 12 5G फोन और दूसरे आईफोन की बिक्री से मिले 19,500 रुपये बरामद हुए।

पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह नशे का आदी है। करीब चार महीने पहले चौरी चौरा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पर्स चुराया था। पर्स में दो मोबाइल फोन और कुछ रुपये थे। उसने पर्स से मोबाइल और पैसे निकालकर बाथरूम में फेंक दिया और औड़िहार स्टेशन पर उतर गया।

आरोपी ने आईफोन को 30,000 रुपये में किसी अनजान राहगीर को बेच दिया। इनमें से 10,500 रुपये और पर्स से मिले पैसे नशे में खर्च कर दिए। बचे 19,500 रुपये उसके पास से बरामद कर लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
 
 '