ट्रेन में सिपाही ने की छेड़खानी, हंगामे के बाद माफी मांगी, Video सामने आने पर निलंबित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी के सिपाही की नौटंकी सामने सामने आई है। पहले सिपाही एक महिला यात्री से छेड़खानी करता नजर आया फिर मामला बिगड़ने पर वह माफी मांगते दिखा। मामले का वीडियो वायरल होने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
घटना 14 अगस्त की की है। नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक आशीष गुप्ता पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा। इसका वीडियो भी वायरल होने लगा। 51 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडियो पर फैला तो हंगामा मच गया। हालांकि वीडियो में ही सिपाही युवती से माफी मांगता दिखाई दे रहा है। युवती की शिकायत पर एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा ने सिपाही को निलंबित कर दिया। वाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर प्रसारित वीडियो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में युवती अपनी आरक्षित सीट पर सो रही थी। आरोप है कि देर रात सिपाही आशीष गुप्ता सीट पर पहुंचा और महिला यात्री का शरीर गलत तरीके से छूने व दबाने लगा। युवती के जागने और चिल्लाने पर अन्य यात्रियों का ध्यान इस ओर गया। उसने सिपाही की हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया और शिकायत दर्ज करने की धमकी दी। वीडियो में सिपाही डर के मारे हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगते, आंसू बहाते और नौकरी बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो बना रही महिलाओं ने सिपाही को जमकर फटकार लगाई। मामले में युवती ने आनलाइन शिकायत दर्ज की, जिसके बाद जीआरपी के एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। यूजर्स ने सिपाही की बर्खास्तगी की मांग की है।