गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली, तमंचा और गोवंश बरामद, एक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शादियाबाद पुलिस ने एक शातिर गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। घटना बीती रात्रि की है। प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद गश्त के दौरान हंसराजपुर बाजार के पास मौजूद थे।
एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते हुए यूसुफपुर खड़वा की तरफ भागने की कोशिश की। चौकी प्रभारी हंसराजपुर को सूचित किया गया।
सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को जिला सीएचसी मनिहारी में भर्ती कराया गया। दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गोवंश से भरी पिकअप वाहन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें जमानिया थाना, शादियाबाद थाना और चंदौली के कोतवाली थाने के मामले शामिल हैं।