Today Breaking News

गाजीपुर में रंगदारी न देने पर युवक से मारपीट, मुख्तार गैंग के शूटर समेत 7 लोगों ने 5 लाख मांगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में रंगदारी की मांग को लेकर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय ने मिश्रवलिया गांव के रविकांत मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा, उमेश राय उर्फ गोरा राय, और दुर्गेश राय उर्फ विक्की निवासी तमलपुरा मुहम्मदाबाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मृत्युंजय राय के मुताबिक, 24 अगस्त को शाम 6:30 बजे वह दुबिहा मोड लट्ठूडीह स्थित एवन मार्ट के बाहर अपने साथी उमेश तिवारी से बात कर रहे थे। इसी दौरान रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायण मिश्रा वहां आए। उन्होंने खुद को मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर उमेश राय उर्फ गोरा राय का शूटर बताते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

जब मृत्युंजय और उमेश ने इनकार किया, तो आरोपियों ने फोन कर उमेश राय उर्फ गोरा राय, उनके भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की राय और 5 अन्य बदमाशों को बुला लिया। सभी ने मिलकर पीड़ितों को गाड़ी में डालने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने राड और लाठी-डंडों से मारपीट की।

आरोपियों के पास अवैध हथियार भी थे। उमेश राय ने दोनों को गोली मारने की धमकी भी दी। भीड़ जमा होने पर सभी आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उप निरीक्षक शैलेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी लिप्त पाया जाएगा,उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मृत्युंजय राय ने बताया कि उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगा जा रहा है। न देने पर मारा पीटा गया व जान से मारने की धमकी दी गयी है।
 
 '