गाजीपुर में डंपर और गैस सिलेंडर ट्रक की टक्कर, यातायात घंटों प्रभावित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर सिधौना के पास एनएच-31 स्थित राजवाड़ी में एक गंभीर स्थिति सामने आई है। यहां दो पुलों में से एक पुल के सेक्शन में दरार आ गई है। इस कारण विभाग ने पुल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
पुल बंद होने के कारण वाहनों को डायवर्जन से गुजरना पड़ रहा है। इस डायवर्जन पर दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है। आज एक डंपर और गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आपस में टकरा गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं, जो गाड़ियां छोड़कर वहां से निकल गए।
दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। सिधौना चौकी से प्रशासन ने डायवर्जन की व्यवस्था की। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। बाद में प्रशासन ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को हटवाया और यातायात सामान्य किया।