गाजीपुर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू, शिक्षा समेत कई विभागों के कर्मचारी शामिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आपदा जोखिम न्यूनीकरण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी आपदाओं के अनुकूलन पर केंद्रित है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में जनपद के विकास खंड स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कृषि, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा और पंचायत विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। कार्यक्रम में संस्थान के आचार्य पंकज श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अशोक कुमार राय, सत्र प्रभारी विजय प्रताप सिंह और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कन्हैया जी उपस्थित रहे।