Today Breaking News

गाजीपुर में 7 खाद विक्रेताओं का लाइसेंस सस्पेंड, उर्वरक के लिए लग रही लंबी-लंबी लाइन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उर्वरक विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी ने मुहम्मदाबाद और सैदपुर में निरीक्षण किया।
मुहम्मदाबाद के बालापुर स्थित त्रयंबकेश्वर ट्रेडर्स ने स्टॉक और बिक्री रजिस्टर नहीं दिखाया। शिवशक्ति ट्रेडर्स में बिक्री रजिस्टर 21 अगस्त से शुरू किया गया था। पुराना रजिस्टर नहीं मिला। किसानों का मोबाइल नंबर और रकबा भी दर्ज नहीं था।

शहबाजकुली के किसान कृषि केंद्र में खाली रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड लगा था। स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला। हरिओम फर्टिलाइजर में रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड नहीं था। बिक्री रजिस्टर भी नहीं बनाया गया था।

मकदूमपुर के खुशबू फर्टिलाइजर, सिरगिथा के किसान खाद भंडार और मुहम्मदाबाद के बालाजी खाद भंडार में स्टॉक बोर्ड और बिक्री रजिस्टर नहीं मिला। उप कृषि निदेशक की संस्तुति पर सभी सात विक्रेताओं का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। साथ ही खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के थोक उर्वरक विक्रेता, फुटकर विक्रेता और सहकारी समितियों की सघन जांच की जा रही है।
 
 '