Today Breaking News

गाजीपुर में भदौरा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल, दो घंटे तक रुकी पैसेंजर ट्रेन, सैकड़ों रेल यात्री परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बक्सर से पीडीडीयू जा रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 63225 को बुधवार की शाम भदौरा रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल होने के कारण रोकना पड़ा। ट्रेन शाम 5:10 बजे स्टेशन पर पहुंची।
स्टेशन पर उसिया, दिलदारनगर, जमानिया और पीडीडीयू जाने वाले यात्री पहले से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। सभी यात्री ट्रेन में सवार हुए। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन वहीं खड़ी रह गई।

दानापुर मंडल मुख्यालय के अनुसार, सिग्नल फेल की समस्या के कारण ट्रेन को रोका गया। शाम 7 बजे तक तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। स्टेशन मास्टर ने भी सिग्नल फेल को ट्रेन रुकने का कारण बताया।

इस दौरान ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों को पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को लंबे समय तक परेशानी झेलनी पड़ी।
 
 '