Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में फोरलेन पर नदी के पुल में दरार, एसडीएम ने यातायात बंद कराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सैदपुर के सिधौना स्थित गोमती नदी के पुराने पुल में दरार आ गया है। जिसके चलते यातायात बंद कर दिया गया। फिलहाल गोमती नदी पर बने हाईवे के नए पुल से यातायात जारी है।
दो दिन पहले कुछ नाविकों ने गोमती नदी के पुराने पुल में एक क्रैक देखा था। उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जांच के बाद सैदपुर के एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने पुराने पुल से यातायात बंद करा दिया है। अब सिधौना में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर नए पुल के माध्यम से यातायात जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियरों की टीम जल्द ही पुल का निरीक्षण करने पहुंचेगी। निरीक्षण के बाद ही पुल से यातायात चालू करने या मरम्मत के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

एसडीएम रामेश्वर सुधाकर ने बताया कि पुराने पुल में आई दरार और गोमती नदी में बाढ़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से यातायात बंद कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दे दी गई है।
 
 '