Today Breaking News

गाजीपुर में लूट की योजना बनाते पकड़ा गया शातिर अपराधी, तमंचा और कारतूस बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां पुलिस ने अभईपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में देवैथा मार्ग पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बभनपुरा नहर पुलिया के पास लूट की योजना बनाते समय 35 वर्षीय सोनू राजभर को 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी को कोतवाली में लाकर पूछताछ की। इसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेज दिया।

अभईपुर चौकी इंचार्ज अभिनव कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक दिखा। पुलिस के इशारे पर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कमर से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उस पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गतिविधियों से क्षेत्र के ग्रामीण भी भयभीत रहते थे। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। पूछताछ में पता चला कि वह एक बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
 
 '