गाजीपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 1.80 लाख में हुआ था सौदा, शादी के बाद राजस्थान जा रही थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी की मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। मिर्जामुराद के रखौना स्थित ढाबे पर दुल्हन ने अपहरण का नाम लेकर हंगामा किया तो स्थानीय लोगों ने महिला उसके सहयोगियों और अन्य लोगों को पकड़कर थाने पहुंचा दिया। यहां मामला खुला तो सभी चौंक गए। फिलहाल पुलिस ने अब दुल्हन सहित चार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
राजस्थान के गिरीश से की थी नकली शादी
मिर्जामुराद थाने पर राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ इलाके के भानु जागा ने पुलिस को बताया- मेरे भाई गिरीश की शादी के लिए गाजीपुर के जमानिया के युसुफपुर के नंदलाल से बात हुई थी। नंदलाल ने शादी कराने का आश्वासन देते हुए कुछ दिन का समय मांगा था। कुछ दिन बाद 1.80 लाख लेकर आने शादी की बात कही गयी।
भानु जागा ने बताया - इसके बाद हम लोग कैश पैसा लेकर सपरिवार राजस्थान से जमानिया पहुंचें। यहां एक होटल में हमने नंदलाल ने बुलाया जहां उसके साथ एक किरन भी थी। किरन को पैसा देने के लिए कहा तो हमने उसे 1 लाख 80 हजार रुपए कैश दे दिए।
पूजा से हुई शादी
भानु ने बताया- पैसा लेने के बाद महिला ने एक अन्य महिला जिसका नाम पूजा था उसे बुलाया और बिली की इसी से शादी होगी। हमने उससे पूछा कि तुम्हारी शादी नहीं हुई तो बोली नहीं। इसके बाद होटल में विधि विधान से 14 अगस्त को शादी हुई। इसके बाद हम लोग उसी दिन रात में राजस्थान के लिए सपरिवार रवाना हुए।
पीड़ित ने बताया - मिर्जामुराद के रखौना ढाबा के पास पेट दर्द का बहाना करके गाड़ी से उतरी पूजा ने अपहरण करके ले जाने का आरोप लगात हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद वहां होटल में मिली महिला किरन, नंदलाल और निशा नाम की महिला भी पहुंच गयी। हमने जब असल वजह बताई तो लोगों ने पुलिस बुला ली।
लुटेरी दुल्हन सहित चार पर मुकदमा
मिर्जामुराद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया - भानु जागा की तहरीर पर नंदलाल निवासी जमानिया गाजीपुर, पूजा, किरन और निशा पर बीएनएस की धारा 316(2), 318(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक में पांच साल की सजा का प्रावधान है और एक में दोष सिद्ध होने पर 3 साल का ऐसे में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया है। मुकदमें में विवेचना प्रचलित है।