Today Breaking News

गाजीपुर एसपी ने 17 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। इस फेरबदल में 9 निरीक्षकों सहित कुल 17 पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
गहमर थाने में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर चल रहे अशेषनाथ सिंह को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजनारायण को पुलिस लाइन से सुहवल एसओ की जिम्मेदारी दी गई है। राजू को सुहवल से करीमुद्दीनपुर एसओ बनाया गया है।

वीरेंद्र कुमार को करीमुद्दीनपुर से यूपी 112 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार को यूपी 112 से मुहम्मदाबाद कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। धर्मेंद्र पांडेय को न्यायालय सुरक्षा से डीसीआरबी प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।

यशवंत सिंह को डीसीआरबी से विवेचना सेल में भेजा गया है। अशोक कुमार को पुलिस लाइन से विवेचना सेल और सुरेश कुमार को सीओ सिटी कार्यालय से साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई कमलेश कुमार को प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ से दुल्लहपुर एसओ बनाया गया है।

कृष्णप्रताप सिंह को दुल्लहपुर से बहरियाबाद, दिनेश चंद्र पटेल को बहरियाबाद से एएचटी थाना और अभिराज सरोज को नगसर हाल्ट से पुलिस लाइन भेजा गया है। ओमप्रकाश को खुदाईपुरा चौकी प्रभारी से नगसर हाल्ट एसओ और विजय कुमार को पुलिस लाइन से खुदाईपुरा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिवप्रकाश पांडेय को मंडी समिति चौकी प्रभारी और शैलेश राय को करीमुद्दीनपुर थाने में एसएसआई बनाया गया है।
 
 '