Today Breaking News

गाजीपुर शहर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दीवार गिरी, 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर चारदीवारी रविवार की देर शाम को ढह गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक व्यक्ति का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरओ, एसडीएम और शहर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कॉलेज के पीछे एक सड़क है, जहां स्ट्रीट वेंडर दुकानें लगाते हैं। चाय दुकानदार हरिओम भी इस हादसे में मामूली रूप से जख्मी हुआ है। हरिओम ने बताया कि कॉलेज कैंपस में एक पुराना पेड़ काटा गया था। इसके बाद उनकी तरफ की लगभग 10 मीटर की लंबाई में चारदीवारी गिर गई। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया। सीआरओ आयुष चौधरी के अनुसार, कॉलेज की पीछे की दीवार लगभग 7 फीट ऊंची थी।

इसका ऊपरी 3-4 फीट का हिस्सा अचानक गिर गया। उन्होंने कहा कि दीवार पुरानी थी, लेकिन गिरने के कारणों की जांच की जाएगी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
 
 '