ग़ाज़ीपुर में 14 तस्कर गिरफ्तार, 81 लीटर शराब जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के दिलदारनगर में आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी । शनिवार रात से रविवार भोर तक चले अभियान में 14 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 81.36 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की गई।
आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी गणेश राणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। रविवार सुबह 4:18 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने पर सामान्य बोगी से 9 तस्कर पकड़े गए। इनसे 43.140 लीटर शराब मिली।
इससे पहले शनिवार शाम को धीना स्टेशन पर पंजाब मेल की जांच के दौरान 5 तस्कर पकड़े गए। इनके पास से 38.220 लीटर शराब बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि ये लोग उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
पकड़े गए तस्कर पटना, वैशाली, नालंदा, बक्सर, सारण, भोजपुर और बेगूसराय के रहने वाले हैं। इनमें राकेश कुमार, उमेश राय, सुमन कुमार, कुंदन कुमार, सुभाष, सौरभ कुमार, गुड्डू, सुनील केशरी, आशुतोष आनंद, रौशन कुमार, रिजवान आलम, शनि ठाकुर और सत्यम शामिल हैं।
आरपीएफ प्रभारी गणेश राणा ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है। सभी आरोपियों पर रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें पीडीडीयू रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है। शराब तस्करी रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अभियान जारी रहेगा।