गाजीपुर में दिव्यांग बच्चों ने अधिकारियों को बांधी हस्तनिर्मित राखी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर द्वारा एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के दिव्यांग बच्चों ने स्वयं हस्तनिर्मित राखियां बनाकर गाजीपुर के अधिकारियों को बांधी।
कार्यक्रम में सीआरओ गाजीपुर, एसडीएम गाजीपुर, मुख्य विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सीयन शामिल हुए।
संस्था की संरक्षिका सविता सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की सभी ने सराहना की। राखी बांधने की इस गतिविधि में विद्यालय की सभी बालिकाएं शामिल थीं।
कार्यक्रम में बच्चों के प्रशिक्षक अध्यापिकाएं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, रागिनी सिंह, सुमित्रा सिंह और नाजिया बेगम भी उपस्थित रहीं। सभी अधिकारियों ने बच्चों को उपहार भेंट किए।
सीआरओ गाजीपुर ने बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। इस विशेष अवसर पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। शास्त्री नगर फ़तेहुल्लाहपुर स्थित विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने दिव्यांग बच्चों के कौशल और उनके प्रति समाज के सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाया।