गाजीपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। भरौली आला गांव के 70 वर्षीय ललन राजभर की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई।
ललन राजभर अपने धान के खेत से लौट रहे थे। रेलवे लाइन पार करते समय बलिया की तरफ से आ रही मालगाड़ी को वह देख नहीं पाए। मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ के दरोगा मौके पर पहुंचे। परिवार ने पंचनामा करके शव सौंपने और पोस्टमार्टम न कराने की मांग की। हालांकि, करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इंस्पेक्टर राजू दिवाकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के दो बेटे हैं - 35 वर्षीय नवीन राजभर और 32 वर्षीय प्रवीण राजभर। दोनों की शादी हो चुकी है। घटना की खबर सुनते ही परिवार के सदस्य बेहद दुखी हो गए।