गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 495 में से 482 छात्राओं को मिला टैबलेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। सत्र 2024-25 की कुल 495 पात्र छात्राओं में से 482 छात्राओं ने अपने टैबलेट प्राप्त कर लिए। शेष 13 छात्राओं को 30 अगस्त तक अपना टैबलेट लेना होगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य शास्ता डॉ संगीता, डिजी शक्ति के नोडल डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ निरंजन यादव और मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार मौजूद रहे।
छात्राओं ने टैबलेट मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि टैबलेट न होने से पढ़ाई में कठिनाइयां आ रही थीं। अब वे अपने लक्ष्य की ओर बेहतर तरीके से बढ़ सकेंगी। डिजीशक्ति पोर्टल के नोडल डॉ केसरवानी ने कहा कि टैबलेट से छात्राएं न केवल पढ़ाई में आगे बढ़ेंगी, बल्कि तकनीकी कौशल से रोजगार पाने में भी सक्षम होंगी।
वितरण कार्यक्रम में डॉ गजनफर सईद, डॉ इकलाख खान, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ राजेश यादव, डॉ नेहा कुमारी सहित अन्य प्राध्यापक और कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे।