Today Breaking News

साहब! मैं जिंदा हूं...गाजीपुर में जिंदा बुजुर्ग को मृत दिखाकर रोकी पेंशन, DM ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, मिला आश्वासन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय गोकुल के रहने वाले बुजुर्ग राम जन्म को वृद्धा पेंशन मिलती थी। सत्यापन के दौरान उन्हें मृत दिखा दिया गया और उनकी पेंशन रोक दी गई।
बुजुर्ग राम जन्म ने बताया कि वृद्धा पेंशन से वह अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर पा रहे थे। पिछले कई महीनों से पेंशन रुकने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। न्याय पाने के लिए वह 'मैं जिंदा हूं' का पोस्टर लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। राम जन्म ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। 

राम जन्म ने बताया कि मई 2025 में सत्यापन कर मुझे मृत बता दिया गया और पेंशन रोक दी गई है। उन्होंने अपनी पेंशन पुनः चालू करने की मांग की है। वहीं, मामले में समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना ने बताया कि अगर जीवित व्यक्ति को किन्हीं कारणों से मृत दिखाकर पेंशन रोक दी गई है, तो उसे रिसेट कर चालू कर दी जाएगी।
 
 '