Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में चाचा ने भतीजी के बाद अपनी गर्दन काटी, युवती की मौत, युवक रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती और उसका रिश्ते में चाचा खून से लथपथ हालत में मिले। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां युवती की मौत हो गई, जबकि चाचा को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के वक्त घर में कोई परिजन नहीं था। फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृत मधु बीटीसी कर चुकी है। रिश्ते में चाचा लगने वाला युवक सुनील को गम्भीर हालत में रेफर किया गया है। घटना के वक्त मधु के पिता दुर्ग विजय चौहान और माता ममता उस समय मऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में थे। वहां ममता का ऑपरेशन हुआ था। घटना के समय सुनील की चाची लालसा देवी घास काटने गई हुई थीं। सुनील मूल रूप से दोहरी घाट ग्राम हरदौली का रहने वाला था, लेकिन पिछले काफी सालों से यहीं रह रहा था। मधु अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। घटना के समय घर में केवल मधु की दादी लालती देवी मौजूद थीं। मधु के भाई-बहन स्कूल गए हुए थे।

लालती देवी के अनुसार, शोर सुनकर जब वह पहुंचीं तो मधु खाट पर खून से लथपथ पड़ी थी। सुनील जमीन पर गिरे हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। सुनील को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डाक्टर अभिनव आनंद ने बताया कि एक युवती और एक युवक घायल अवस्था में अस्पताल लाये गए थे। जिसमें से युवती की मौत हो गई है, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। दोनों का गला कटा हुआ था।
मधु अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान थी। उसके तीन छोटे भाई-बहन निधि, दीपांशु और काजल हैं। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों लहुलुहान पाए गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। युवती की मौत हो गई जबकि युवक को वाराणसी रेफर किया गया है। सुसाइड नोट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना किन परिस्थितियों और वजहों से हुई उसकी भी छानबीन की जा रही है।

मामले की छानबीन में मौके पर पहुंचे सीओ सैदपुर अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार सुनील चौहान, मधु चौहान के पिता के मौसी का लड़का है। उसने मधु की गर्दन काट दी है और खुद भी अपनी गर्दन काट दी। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है। मृतका के पिता ने घटनाक्रम के आधार पर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने भी घटना के पीछे की किसी वजह का जिक्र नहीं किया है।
 
 '