Today Breaking News

गाजीपुर में महिला ने लेखपाल पर तानी चप्पल, वीडियो वायरल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर तहसील स्थित तहसीलदार कार्यालय के बाहर शुक्रवार की अपराह्न 3 बजे तब भीड़ जुट गई जब एक महिला ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए चप्पल तान दी। 
इसी दौरान किसी ने वीडियो फोटो बनाकर वायरल कर दिया है। घटना की वजह लेखपाल के विभिन्न कारणों का का हवाला देते हुए महिला के निवास प्रमाणपत्र का आवेदन खारिज करना है। धनईपुर के रसूलपुर निवासी अंशु यादव की शादी हो गई थी। अंशु के मुताबिक वहां से उसका संबंध खत्म हो गया और वह मायके आ गई। इस बीच उसने एसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इसमें निवास प्रमाणपत्र लगाना है। इसके लिए उसने अपने मायके के पते से आवेदन किया। इधर, संबंधित हल्का लेखपाल बृजेश ने आवेदन को ये कारण बताते हुए अस्वीकृत कर दिया कि जहां निवास करती हैं वहां से आवेदन करें। 

इसके बाद अंशु शुक्रवार को तहसील में पहुंची और लेखपाल बृजेश पर आरोप लगाया कि 18 दिनों के बाद अब जाकर आवेदन को रद्द किया गया है। लेखपाल ने कहा कि दोनों पक्ष तहसीलदार के सामने चलकर बात रखते हैं। लेखपाल के मुताबिक महिला ने थप्पड़ मारने का इशारा किया तो वहां मौजूद अन्य लोगों ने ऐसा करने से मना किया। लेकिन, महिला ने अपनी चप्पल निकाल ली और लेखपाल पर तान दी। इसके बाद तहसीलदार के यहां गई। 

लेखपाल बृजेश ने बताया कि महिला की शादी अन्यत्र हुई है। लेकिन आवेदन मायके से किया गया है। ऐसे में किस आधार पर महिला का निवास प्रमाणपत्र यहां से बनाया जा सकता है। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि पूरा मामला संज्ञान में है। तहसीलदार हिमांशु सिंह ने बताया कि महिला व लेखपाल कार्यालय में आए थे। बातचीत कर भेज दिया गया था।
 
 '