Today Breaking News

गाजीपुर में 6 पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह, एसपी ने अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस लाइन सभागार में 6 पुलिसकर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर, अंगवस्त्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में पुलिस उपाधीक्षक अनिल चंद्र तिवारी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस मुहम्मद हनीफ खाँ, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस हरिगेन, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस फूलचंद्र, उर्दू अनुवादक मोहम्मद आरिफ और फायर सर्विस चालक अखिलेश कुमार दुबे शामिल थे। ये सभी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त हुए हैं।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों के पुलिस बल में योगदान की सराहना की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, प्रशिक्षु उपाधीक्षक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
 
 '