Today Breaking News

गाजीपुर में करणी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष को युवकों ने लाठी और डंडों से पीटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ/गाजीपुर. करणी सेना भारत के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा उनकी पिटाई की जा रही है और उनका वीडियो बनाया जा रहा है, फिलहाल मामला क्या है या नहीं पता लेकिन देवेंद्र सिंह के चर्चित होने के कारण यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देवेंद्र सिंह परिहार जनपद में करणी सेना में रहने के दौरान कई मामलों में काफी चर्चित रहे जिसमें उन्होंने सपा के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र चौहान को मऊ के कलेक्ट्रेट में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। जिसमें उनका वीडियो वायरल हुआ था और काफी चर्चित में थे।

वहीं दूसरी तरफ जब दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे तब उनके द्वारा उनके बैनर और पोस्टर को चप्पलों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। तब से देवेंद्र सिंह परिहार जनपद में काफी चर्चित माने जाते थे।

वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही गाजीपुर जिले के थाना मरदह क्षेत्र का बताया जा रहा है। आज इस वीडियो के आने के बाद फिलहाल में उनके परिवार और उनके तरफ से कोई उनका पक्ष नहीं मिल पाया है कि यह घटना क्यों हुई है।

वहीं देवेंद्र सिंह परिहार ने कहा वीडियो 5 महीने पुराना है। इसे वायरल करके मेरी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने इस मामले को गांजा तस्करी से भी जोड़ा। आरोप है कि नागेश्वर तिवारी और बब्बन तिवारी गांजा तस्करी में शामिल हैं। उन्हीं के लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया है।

घटना के समय मैं किसी काम से गाजीपुर जा रहा था। उसी समय हमलावरों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैंने इन गांजा तस्करों के एक भाई को पुलिस से पकड़वाया था। इसी बात को लेकर वे मुझसे खफा थे। मैं पुलिस में शिकायत करूंगा।
 
 '