गाज़ीपुर में सावन के अंतिम सोमवार को लेकर पुलिस अलर्ट, डीएम-एसपी ने ददरी घाट पर व्यवस्थाएं देखी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने ददरी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर और कांवड़ियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के आवागमन वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग और सुविधाओं का जायजा लिया। नगर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इससे गंगाजल लेने आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकुशल यात्रा कर सकेंगे।
घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ नावों का भी इंतजाम किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे गहरे पानी में न जाएं। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए घाटों के नजदीक फव्वारे और नल लगाए जाएंगे, जिनसे कांवड़ियों को गंगा स्नान और गंगा जल लेने में कोई दिक्कत न हो। गाजीपुर के अधिकतर कांवड़िए मरदह स्थित महाहर धाम की यात्रा करते हैं। वे ददरीघाट और चीतघाट से गंगाजल लेकर महाहर धाम में जलाभिषेक करते हैं। प्रशासन ने इन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा है।
जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कांवड़ियों के लिए विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।