गाजीपुर में अज्ञात परिस्थितियों में युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के थाना शादियाबाद क्षेत्र के मनिहारी गांव के समीप नहर के पास एक युवक की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
मृतक की पहचान अमरजीत वनवासी के रूप में हुई है। वह ग्राम अडीला का निवासी था। उसके पिता विश्वनाथ वनवासी ने बताया कि अमरजीत बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। काफी देर हो जाने पर किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके पुत्र की मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। विश्वनाथ ने बताया कि अमरजीत उनका तीसरे नंबर का पुत्र था। उसकी पत्नी गुड़िया देवी और तीन छोटे बच्चे हैं। बड़े बेटे आजाद की उम्र 8 वर्ष, अभिनाश 3 वर्ष और एक माह की एक बेटी है।
मृतक के भाई ने बताया कि घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई थी। लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने के कारण परिजन शव को घर ले गए। स्थानीय प्रशासन अभी तक मामले की जांच में जुटा है।