Today Breaking News

लाइफलाइन हॉस्पिटल आजमगढ़ में गार्ड ने की मारपीट, परिजन ने किया हंगामा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के मड़या में लाइफलाइन अस्पताल (lifeline hospital azamgarh) में मंगलवार को बलिया से आए मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।
लाइफलाइन अस्पताल (lifeline hospital azamgarh)
पीड़ित परिजन राहुल यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी उछेड़ा थाना फेफना जिला बलिया का कहना था कि उसके बाबा भर्ती हैं। वह मरीज को देखकर बाहर चाय पीने आ रहा था। तभी गेट पर सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ बदसलूकी की। जब उसने ठीक से बात करने के लिए कहा तो सुरक्षा कर्मी ने तुरंत उसके ऊपर हाथ छोड़ दिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसका उसने विरोध किया। जिस पर लोग डॉक्टर के चैंबर में ले गए।

पुलिस सूचना पर आ गई और मामले में कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लेकिन गार्ड मारपीट कर भाग निकला। अकेले उसको पुलिस कोतवाली लेकर आई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जिले के लाइफलाइन हॉस्पिटल में मारपीट किए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। पीड़ित की तरफ से एप्लीकेशन ले लिया गया है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
 
 '