Today Breaking News

प्रेमी संग आपत्तिजनक पकड़ाने पर 10 वर्षीय बेटे की हत्या, मां ने थाने में लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के रामनगर में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखने वाले 10 वर्षीय मासूम बेटे की मां ने हत्या करवा दी। मां की सहमति पर प्रेमी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या को अपहरण और वारदात बनाने के इरादे से मां ने रामनगर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी भी दर्ज करा दी।
तलाश में जुटी पुलिस को अगले दिन यानि मंगलवार की देर रात शव मिल गया। शिनाख्त के बाद मां ने रोते हुए फैजान पर आक्रोश जताया। मां की बात से पूरा मामला खुल गया और पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया। मां और उसके प्रेमी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।

थाने पर पूछताछ के लिए एडीसीपी सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक पहुंचीं शव बरामदगी के बाद घटनाक्रम जानने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी फैजान ने पिस्टल छीनकर हमला कर दिया, पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ में उसे दबोच लिया। पुलिस का शिकंजा देखकर दोनों ने वारदात को कबूल लिया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके की निवासी महिला सोना शर्मा के पति की मौत एक हादसे में दो साल पहले हो गई थी। उसके घर में सोना शर्मा के साथ 10 साल का बेटा सूरज और पांच साल की बेटी रह रही थी। इस बीच गोलाघाट के रहने वाले फैजान का सोना शर्मा से अनैतिक संबंध हो गया। परिजनों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।

फैजान से प्रेम संबंध दो साल में पूरी तरह से बढ़ गया और वह घर में हर दिन आने-जाने लगा। तीन दिन पहले उसके 10 वर्षीय बेटे सूरज ने मां को फैजान के साथ बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने बाहर आकर बात सभी को बताने की धमकी दी, मां ने उसे समझाकर शांत कराया।

मां से रिश्तों का राज खुलने के डर से फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोमवार शाम को फैजान सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं छिपा दिया। इधर रात डेढ़ बजे महिला ने बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया।

मां की तहरीर पर तलाश में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा के रहने वाली सोना शर्मा ने सोमवार की सुबह रामनगर थाने में तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि बेटा सूरज शर्मा लापता है। खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मां के कथित प्रेमी और गोलाघाट निवासी फैजान पर निगरानी बढ़ाई।

महिला ने जब बेटे के अपहरण की सूचना दी तो रामनगर पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी थी। सीसी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रेमी फैजान तथा उसके दोस्त राशिद ने पूछताछ में घटना कबूल की।
पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने पर घायल आशिक फैजान।
रामनगर थाने में पूछताछ के लिए एडीसीपी सरवणन टी., एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक पहुंचीं थीं। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस टीम फैजान तथा राशिद को लेकर बावन बीघा स्थित घटनास्थल जा रही थी। घटनास्थल की तस्दीक और जांच के लिए ले जाते समय फैजान ने पुलिस की पिस्टल छीन ली। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें फैजान के दाएं पैर में गोली लगी।

मुठभेड़ में जख्मी एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि राज खुलने के डर से फैजान ने सूरज को रास्ते से हटाने की साजिश रची और गला दबाकर हत्या के बाद शव छिपा दिया। महिला सोना शर्मा के साथ उसके प्रेमी फैजान तथा उसके दोस्त राशिद को पुलिस ने पकड़ा है सभी को संबंधित केस में जेल भेजा जा रहा है।

डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि मां सोना शर्मा को मालूम नहीं था कि फैजान ने ही उसके बेटे को गायब किया है। बेटे की तलाश में सोमवार से ही सोना थाने और आसपास इलाकों में बेटे की खोजबीन कर रही थी। जब मालूम चला तो सोना गिर पड़ी। वह यही कह रही थी कि मुझे नहीं पता था कि उसकी दुनिया ही लूट गई। डीसीपी ने बताया कि मां से भी पूछताछ की जाएगी।
 
 '