गाजीपुर में चोर गैंग का सरगना दबोचा गया, दो मोटर और मोबाइल बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोपालपुर निवासी मुलायम यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर छिपाकर रखे गये पचास हजार रुपए की कीमत की दो इलेक्ट्रिक मोटर, एक एंड्रॉयड मोबाइल और दर्जनों औजार बरामद किए हैं। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले डेढ़गांव में मशीन से दो मोटर चोरी हुई थीं।
उपनिरीक्षक बृजभूषण दूबे अपनी टीम के साथ ताड़ीघाट-बारा हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर चोर गैंग का सरगना है। उसकी निशानदेही पर डेढ़गांव बैंक के पास खेत में छिपाई गई चोरी की मोटरें मिलीं। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने गिरोह के साथ कई वारदातें की हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये गैंग के सरगना का मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया है। जबकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।