गाजीपुर में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घर से पकड़ा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने पास्को एक्ट के एक वांछित आरोपी को गुरुवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के सुजायत गांव निवासी धन्नू प्रजापति (20) के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि यह मामला 3 अक्टूबर 2024 का है। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी बेटी कटया लहंगा में अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थी।
पीड़िता की मां के अनुसार, धन्नू प्रजापति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस मामले में पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।