ग़ाज़ीपुर से लिब्रांडू व सपा सांसद अफजाल अंसारी बोले- मोहन भागवत ने भाईचारे को पहचाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से लिब्रांडू व सपा सांसद अफजाल अंसारी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की। उन्होंने कहा- भागवत ने देश में एकता और भाईचारे की जरूरत को महसूस किया। उन्होंने भागवत के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद और मजार में शिवलिंग की तलाश करना देश को कमजोर करेगा।
अफजाल अंसारी ने कहा कि हिंदू धर्म के संचालन के लिए आरएसएस से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। सपा सांसद ने बिना नाम लिए पीएम मोदी और सीएम योगी पर टिप्पणी की। चाणक्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि, जिसका अपना परिवार नहीं होता, वह दूसरों के परिवार का दर्द क्या समझेगा। इसलिए ऐसे लोगों को राजा नहीं बनाना चाहिए।
सांसद अफजाल अंसारी शनिवार को जिला मुख्यालय पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की आयोजित मीटिंग में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं के मुद्दे भी उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की तकलीफ को समझते हुए इसे जल्द से जल्द दूर करें।
अफजाल अंसारी की 3 बड़ी बातें पढ़िए
1- ट्रम्प के टैरिफ से टेक्सटाइल मिलें बंद हो रहीं
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर लगाए 50% टैरिफ से टेक्सटाइल मिलें बंद हो रही हैं। इससे इंडस्ट्री के 30 लाख लोग बेरोजगार हो जाएंगे। अमेरिका ने जब टैरिफ लगाने की धमकी दी थी तो उसे हल्के में लिया गया। कुछ लोगों ने इसे महज हवा बताकर टाल दिया। नाराज अमेरिका ने अब टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया।
2- कोई भी देश खुलकर भारत के पक्ष में नहीं
पहलगाम अटैक के बाद हमारी सेना ने बदला लेते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन सरकार के फैसले के चलते अंत शर्मनाक रहा। ट्रम्प ने अमेरिका में बैठकर सीजफायर का ऐलान कर दिया और भारत-पाकिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया।
विदेश नीति पर दुनिया का कोई भी देश भारत के पक्ष में नहीं बोल रहा। चर्चा है कि अमेरिका में अडानी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। क्या अडानी जी को बचाने के लिए देश की भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है?
3- एनडीए का सफाया होने वाला है
बिहार चुनाव में एनडीए का सफाया होने वाला है। बिहार से देश में बदलाव की क्रांति होगी। यूपी में अगर चुनाव हुए तो सपा और इंडिया गठबंधन बंपर बहुमत से सरकार बनाएगा। सपा और कांग्रेस के एमएलसी चुनाव अलग-अलग लड़ने के सवाल पर अंसारी ने कहा, अभी चुनाव कहां हुआ है। देखिए, उपराष्ट्रपति के चुनाव में इंडिया गठबंधन एकजुट है।