युवक ने कुत्ते का रेप किया, NGO बोला- मानवता शर्मसार, हैवानियत की सारी हदें पार कीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके में एक युवक ने स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। युवक ने कुत्ते के साथ सड़क किनारे दुष्कर्म किया, जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया।
यह मामला सात अगस्त की रात का है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो विनयखंड का निवासी है। बता दें कि आसरा द हेल्पिंग हैंड्स नामक एनजीओ की अध्यक्ष चारु खरे ने इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सोनू विश्वकर्मा है। इलाके का ही रहने वाला है। एनजीओ की अध्यक्ष चारु खरे ने बताया कि गोमतीनगर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक स्ट्रीट डॉग का रेप कर रहा है। घटना का वीडियो वहीं खड़े दूसरे युवक ने वीडियो बना लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में पता चला कि घटना सात अगस्त का है। वीडियो वायरल करने वाले युवक ने बताया कि दुष्कर्म करने वाला युवक काफी देर से कुत्तों के आसपास टहल रहा था। थोड़ी देर के बाद युवक ने एक कुत्ते को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाया। इसके बाद उसने कुत्ते के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। लोगों की जब नजर पड़ी और उन्होंने जब इसका विरोध किया तब उस युवक ने स्ट्रीट डाग को छोड़ा।