Today Breaking News

गाजीपुर में झाड़ियों से नवजात बच्चा बरामद, ICU में भर्ती; पुलिस तलाश रही आरोपी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में नई रेल पुलिया के नीचे झाड़ी से एक नवजात बच्चा मिला है। रजागंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चौकी प्रभारी बच्चे को लेकर तत्काल पुराने अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया। पुलिस के अनुसार करीब एक दिन का यह नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। चिकित्सक लगातार बच्चे की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसने बच्चे को झाड़ी में छोड़ा। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह किसी प्रेमी जोड़े का बच्चा हो सकता है, जिन्होंने समाज में बदनामी के डर से उसे वहां छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस एक विशेष टीम बनाकर दोषियों की पहचान करे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। रजागंज चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है।
 
 '