गाजीपुर में 104 स्कूलों का पेयरिंग, 88 विद्यालयों में बाल वाटिका शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 104 विद्यालयों का पेयरिंग किया गया है। इनमें से 88 विद्यालयों में 15 अगस्त से बाल वाटिका का संचालन शुरू हो गया है। इन स्कूलों में अब बच्चों को प्री-प्राइमरी स्तर की शिक्षा दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि पेयरिंग के लिए दो मानक रखे गए हैं। पहला, जिन स्कूलों में 50 से कम छात्र हैं। दूसरा, जो विद्यालय एक किलोमीटर की दूरी के अंदर स्थित हैं। पेयरिंग के बाद खाली हुए विद्यालयों को बंद नहीं किया जाएगा। इनमें आईसीडीएस के माध्यम से प्री-प्राइमरी शिक्षा दी जाएगी।
राव ने कहा कि कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को एक किलोमीटर के अंदर के स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। इससे विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ेगी। साथ ही अध्यापक, प्रिंसिपल, शिक्षा मित्र और अनुदेशक की संख्या में भी वृद्धि होगी। इससे शिक्षकों और छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
नई व्यवस्था से विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। सभी संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। छात्रों की पढ़ाई अलग-अलग कक्षाओं के टाइम टेबल के अनुसार होगी। साथ ही उन्हें एक्टिविटी के लिए भी समय मिलेगा।