पुलिस पहुंची 50 हजार की इनामी आफशां अंसारी के पैतृक आवास, घर पर मिला ताला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए मऊ पुलिस गुरुवार को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद यूसुफपुर बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पहुंची। पुलिस को मकान के बाहर गेट पर ताला लगा मिला। पुलिस ने मकान के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया।
नोटिस में गैंगस्टर न्यायालय जनपद मऊ में एक सितंबर को पेशी का जिक्र है। पुलिस को इस तारीख से पहले आफशां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना है। गाजीपुर पुलिस ने आफशां पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।
मऊ पुलिस ने यूसुफपुर बाजार के दर्जी टोला मोहल्ला स्थित आफशां के आवास पर मुनादी भी कराई। इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। आफशां अंसारी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।