Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्तार के शूटर द्वारा रंगदारी मांगने का मामला, पीड़ित की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रंगदारी की मांग को लेकर एक व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। मुख्तार अंसारी के पूर्व शूटर गोरा राय और उनके साथियों ने मसौनी गांव निवासी मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई।
घटना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित मृत्युंजय राय और उनके साथी उमेश तिवारी ने दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत में बताया कि उमेश राय उर्फ गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायण मिश्र और कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे रंगदारी मांगी। मना करने पर मारपीट की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पीड़ित ने एडिशनल एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर को भी शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने करीमुद्दीनपुर थाने में रविकांत मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा, उमेश राय उर्फ गोरा राय, दुर्गेश राय उर्फ विक्की और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर धारा 308(5), 131, 135, 191(2), 115(2), 352 और 351(3) के तहत कार्रवाई की गई है।

मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय ने बताया कि रविकांत मिश्रा और उनके साथी लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। 24 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे करीमुद्दीनपुर के दूबिहा मोड़ पर मृत्युंजय की मुलाकात इन लोगों से हुई।

रविकांत और उनके साथियों ने एक बार फिर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मृत्युंजय ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।

बताया कि कुछ देर बाद गोरा राय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी मृत्युंजय और उनके साथी की पिटाई की। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना पास के एक मार्ट के सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आज पीड़ित मृत्युंजय ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।
 
 '