एसपी रेलवे ने किया गाजीपुर GRP थाने का निरीक्षण, आरक्षी को मिला 500 रुपए का पुरस्कार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। एसपी ने सभी अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आदेश जारी किए।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्र, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और दंगा नियंत्रण उपकरणों की जांच की गई।
महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल को रजिस्टर अद्यतन रखने के लिए 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। एसपी ने कर्मचारियों को शस्त्र प्रबंधन में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला कर्मचारियों को महिला यात्रियों के प्रति विनम्र व्यवहार रखने का निर्देश दिया। थाने के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी में यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी। कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। अंत में, एसपी ने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, वेटिंग हॉल और टिकट घर का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया।