गाजीपुर जेल में 300 बहनों ने बंदी भाइयों को बांधी राखी, जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रक्षाबंधन के अवसर पर एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की लगभग 300 बहनें जिला जेल पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस त्योहार के लिए बहनें कई दिनों से तैयारी कर रही थीं। जेल में बंद भाइयों से मिलने के लिए बहनें एक दिन पहले से ही तैयारियों में जुट गई थीं।
सुबह से ही बहनें जेल परिसर में पहुंचने लगीं। सभी ने पहले अपने प्रपत्र जमा किए। जेल प्रशासन ने बारी-बारी से उनका नाम पुकारा। प्रपत्रों पर अंगूठा लगवाने के बाद उनके हाथों पर मोहर लगाकर अंदर भेजा गया।
महिला कांस्टेबलों ने बहनों द्वारा लाए गए सामानों की गहनता से जांच की। इसके बाद उन्हें जेल के अंदर भेजा गया। वहां बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई।
जेल प्रशासन ने इस अवसर पर विशेष व्यवस्था की थी। राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए लड्डू और मिठाई की व्यवस्था की गई थी। जेल में प्रवेश करने वाली बहनों को मिठाई और ठंडा पानी दिया जा रहा था।
बहनों के बैठने के लिए टेंट भी लगाया गया था। वहां कुछ देर आराम करने के बाद वे जेल परिसर में अपने भाइयों से मिलने जाती थीं। इस प्रकार जेल में बंद भाइयों के लिए भी रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बन गया।