Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, पति और बेटी घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फखनपुरा हैदरिया के पास जीरो पॉइंट से कुछ पूर्व की तरफ एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रेखा कुशवाहा (35) की मौत हो गई।
भदौरा निवासी दिनेश कुशवाहा अपनी पत्नी रेखा और 3 वर्षीय पुत्री के साथ मुहम्मदाबाद से अपने एक रिश्तेदार को देखकर अस्पताल से वापस लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दिनेश और उनकी बेटी कुछ दूर जा गिरे। दोनों को मामूली चोटें आईं। रेखा ट्रेलर की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घायल रेखा को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है। हालांकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के अनुसार, रेखा कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखा गया है।
 
 '