गाजीपुर में कुल्हाड़ी से बेटे ने माता-पिता और बहन को उतार दिया था मौत के घाट, गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जमीन विवाद के चलते अपने परिवार के तीन सदस्यों मां-बाप और बहन की हत्या करने वाले आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 27 जुलाई को अभय ने मां-बाप और बहन की निर्मम हत्या कर दी थी।
वादी अमरनाथ यादव की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम की पहली शादी जैतपुरा में हुई थी। वहां से शादी टूटने के बाद दूसरी शादी हाथीखाना में हुई, लेकिन वहां भी संबंध खराब हो गए। उसने आरोप लगाया कि बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ कर दिया और उसकी 1 बीघा 4 बिस्वा 10 घूर जमीन अपने नाम करा ली।
अभय ने स्वीकार किया कि वह क्रोध और जमीन के लालच में था। उसने पहले बहन को, फिर माता और अंत में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलियां गांव की यादव बस्ती में कुछ दिन पूर्व ट्रिपल मर्डर हुआ था। बीते रविवार को आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन ने अपने पिता शिवराम यादव (65), मां जमुनी देवी (60) और विवाहित बहन कुसुम (36) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।
घटना का कारण बहन के नाम पर खेत की रजिस्ट्री रही। इससे अभय यादव नाराज था। वारदात के दिन दोपहर के समय वह अपने माता-पिता से झगड़ रहा था। इसी बीच कुसुम स्कूटी से वहां पहुंची। उसे देखकर अभय कुल्हाड़ी लेकर उसकी ओर दौड़ पड़ा। जान बचाने के लिए कुसुम खेतों की तरफ भागी। लेकिन अभय ने उसका पीछा करके कुल्हाड़ी से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। इसके बाद कुल्हाड़ी से ही मां-बाप को भी मौत के घाट उतार दिया।
अभय ने मात्र कुछ मिनटों में करीब 15-20 फीट के दायरे में तीनों की हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से फरार हो गया था। घटना के बाद ग्रामीणों में इतना भय था कि किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की थी।