साली के घर चाकू लेकर पहुंचा जीजा; गर्भवती बीवी की काट दी गर्दन, फिर किया ये काम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी। वह घर आया और पत्नी से बोला- अपनी आंखें बंद करो। मैं तुम्हारे गले के लिए लॉकेट लाया हूं। अपने हाथों से तुम्हें लॉकेट पहनाना चाहता हूं।
इस पर पत्नी ने आंखें बंद कर लीं। इसके बाद पति ने चाकू से पत्नी का गला रेत दिया। हत्या के बाद पति ने खुद पुलिस को कॉल की। कहा- मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। डेडबॉडी घर पर है। आकर उठा लीजिए। 8 महीने पहले 23 जनवरी, 2025 को दोनों की शादी हुई थी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पति कमरा बंद कर लाश के पास बैठा था। लाश पूरी तरह खून से लथपथ थी। पेट, सिर, चेहरे पर चाकू के कई वार थे। मोहल्लेवालों को पुलिस के पहुंचने के बाद हत्या का पता चला।
पति ने हत्या क्यों की, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का मानना है कि अफेयर के शक में हत्या की गई है। पुलिस ने पति रविशंकर जाटव (28) को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी सपना (25) का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरी घटना गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव की है।
सपना के माता-पिता की 18 साल पहले मौत हो गई थी। वह अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ रहती थी। रविशंकर से सपना की शादी भी जीजा ने ही कराई थी। 26 जुलाई को तीज के चलते सपना बहन के घर अम्हेड़ा गांव आ गई थी।
सुबह फोन किया- बुरा सपना देखा, मिलने आना है
रविशंकर का घर भावनपुर थाना क्षेत्र के किन्हानगर में है। उसकी जनरल स्टोर की दुकान है। शनिवार सुबह पहले उसने अपने जीजा मुन्ना को फोन किया। बोला- मैं आ रहा हूं। आप रहेंगे क्या? मुन्ना ने मना कर दिया। कहा कि वह काम के सिलसिले में बाहर रहेगा। फिर रविशंकर ने पत्नी सपना को फोन किया। कहा कि आज मैंने बुरा सपना देखा है। मैं मिलने आना चाहता हूं। इसके बाद वह सुबह 9 बजे बाइक लेकर पहुंच गया।
रविशंकर, जब पत्नी के पास पहुंचा तो घर में कोई नहीं था। सपना की बहन सरिता भी मोहल्ले में गई हुई थीं। उनके 2 बच्चे स्कूल गए थे। दोमंजिला घर में रवि सीधे फर्स्ट फ्लोर में पत्नी के पास पहुंच गया।
करीब 2 घंटे बाद यानी 11 बजे उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके पत्नी की हत्या कर देने की बात कही। पुलिस मौके पर पहुंची, तो रविशंकर दरवाजा बंद करके अंदर बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बहन की हत्या की खबर सुनते ही बहन सरिता और जीजा मुन्ना भी घर पहुंच गए।
जीजा बोले- बेटी की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया था
मुन्ना (जीजा) ने कहा- सपना जब 7 साल की थी, तभी उसके माता-पिता का निधन हो गया था। तभी से वह मेरे घर पर रह रही थी। मैंने बेटी की तरह पालकर उसे बड़ा किया था। सुबह रविशंकर ने फोन किया था कि मैं आ रहा हूं। यकीन ही नहीं हो रहा कि उसने ऐसा किया है।
मुन्ना ने बताया कि रविशंकर का आज सुबह करीब 7 बजे सपना के पास भी फोन आया था। वह बोल रहा था कि मुझे रात में गंदा सपना दिखाई दिया है। इसकी वजह से मेरा मन नहीं लग रहा। मेरा तुमको देखने का मन कर रहा है।
उसने पूछा कि मेरे (मुन्ना) दोनों बच्चे स्कूल जाएंगे क्या? सपना ने कहां- हां। फिर रविशंकर ने पूछा- मुन्ना भाई साहब भी ड्यूटी पर जाएंगे? सपना ने जवाब दिया- हां।
मुन्ना ने बताया- रविशंकर सुबह 9 बजे मेरे घर पहुंच गया। वह सीधे घर के ऊपर वाले कमरे में सपना के पास चला गया। करीब 11 बजे पड़ोसियों का मेरे पास फोन आया कि तुम्हारे घर पर पुलिस आई है। जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि रविशंकर ने खुद को कमरे में बंद कर रखा है।
इसके बाद मैं पुलिस के साथ अंदर गया। अंदर सपना का शव खून से लथपथ पड़ा था। खून से सना चाकू उसकी लाश के बराबर में पड़ा था। पुलिस ने रविशंकर को पकड़ लिया।