Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ के पानी में डूबकर महिला की दर्दनाक मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शेरपुर कलां पुलिया के पास बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी 43 वर्षीय सरिता देवी पत्नी अशोक यादव के रूप में हुई है। अशोक यादव मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सरिता देवी शौच के लिए घर से निकली थीं। क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं और नालों में पानी का तेज बहाव है। इसी दौरान सरिता देवी फिसलकर एक बाढ़ग्रस्त नाले में गिर गईं और तेज बहाव में बह गईं। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना पाकर शेरपुर चौकी इंचार्ज मोरध्वज दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृतका अपने पीछे तीन बच्चों और पति को छोड़ गई हैं। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है, जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।

नालों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।
 
 '